डग/झालावाड़ (आबिद मंसूरी)
झालावाड़ जिले के डग नगर में 7 अक्टूबर की रात हुई चाकूबाजी की वारदात में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुनील शर्मा नामक युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने पहले ही एक आरोपी राजा उर्फ ताहिर पुत्र बबलू को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों — सोहेल खान उर्फ भूरु पुत्र हमिद खान एवं सोहेल खान पुत्र शरीफ खान, निवासी मेहंदीपुर मोहल्ला, डग — को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
तीनों आरोपियों ने बुधवारिया दरवाजा के पास नूरानी मस्जिद के सामने सुनील शर्मा पर चाकू से हमला करने की बात स्वीकार की है। डग थाना अधिकारी भंवर सिंह गुर्जर ने अपनी टीम के साथ तीनों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर मौका मुआयना करवाया, जहां उन्होंने वारदात को दोहराया और अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
थाना अधिकारी भंवर सिंह गुर्जर ने बताया कि “अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास कायम करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।” उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि किसी भी व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो, तो वे उन्हें तुरंत सूचना दें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा।







