
*
चौमहला/झालावाड़ जिले के चौमहला नगर में हर्षोल्लास के साथ महाराजा श्री अजमीढ़ जी का जन्मोत्सव मनाया गया। स्वर्णकार समाज अध्यक्ष अशोक सोनी ने बताया कि सोमावार को श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज चौमहला गंगधार द्वारा समाज के पितृ पुरुष महाराजा अजमीढ़ जी का जन्मोत्सव मनाया गया। स्वर्णकार समाजजन प्रातः 9 बजे नगर में स्थित भगवान सत्यनारायण मंदिर में एकत्रित हुए जहां सर्वप्रथम सत्यनारायण भगवान की आरती की गई तत्पश्चात महाराज अजमीढ़ जी की आरती कर कलश कि बोली लगाई गई जिसका लाभ कैलाश चंद सोनी द्वारा लिया गया वहीं समाज जन द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के नीचे मंडी, झंडा चौक पंचायत भवन मुख्य मार्ग से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला पहुंची । शोभायात्रा में महिलाएं एक जैसी वेश भूषा में नजर आई वही पुरुष भी शुभ्र वेश में नजर आए। शोभायात्रा में महिलाओं ने कस्बे के मुख्य झंडा चौक पर सामूहिक एवं पारंपरिक गरबा नृत्य किया गया। वहीं शोभायात्रा का युवा पोरवाल समाज संगठन अध्यक्ष भव्य गुप्ता और टीम द्वारा समाज अध्यक्ष का माल्यार्पण कर साफा पहना कर स्वागत किया एवं शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। शोभायात्रा के गंतव्य पर पहुंचने के पश्चात अजमीढ़ जी महाराज की महाआरती की गई । जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक गायरी, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश भावसार व सरपंच प्रतिनिधि अशोक भंडारी का साफ पहना कर माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया गया।साथ ही समाज के वरिष्ठजन श्यामलाल सोनी, बालचंद सोनी व देवीलाल सोनी का सम्मान किया गया वहीं समाज की महिला मंडल अध्यक्षा ललिता सोनी,सचिव पुष्पा सोनी व पूर्व व्याख्याता भगवती सोनी का सम्मान किया गया ।वहीं समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान कर पुरस्कृत किया गया। जिसके पश्चात सामूहिक भोज कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के प्रदेश सदस्य संतोष सोनी, उपाध्यक्ष ओम सोनी, सचिव हरिओम सोनी, कोषाध्यक्ष चौथमल सोनी,नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रशांत सोनी, सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष हरिनारायण सोनी, राजेंद्र सोनी, कैलाश सोनी,दिनेश सोनी, सुरेश सोनी, अशोक सोनी,दीपक सोनी, बंटी सोनी, गजेंद्र सोनी, शुभम सोनी, लालचंद सोनी, महेश सोनी, अमित सोनी, दुर्गेश सोनी, श्याम लाल सोनी, विनोद सोनी, आशीष सोनी, मोहनलाल सोनी सहित महिला मंडल, समाजजन, व बालक बालिकाऐं उपस्थित रही।