
आज कुत्ते बिल्ली घर के अंदर पाले जा रहे हैं और गौ माता को रास्तों पर छोड़ दिया गया है – श्रद्धेय विवेक जी
▪️श्रीगणेश गौशाला में मनाया गया गोपाष्टमी पर्व
▪️गौमाता और भारतमाता की 1100 दीपक से हुई आरती
खण्डवा//
बुधवार को श्री गणेश गौशाला में गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर प्रात काल गोपूजन एवं गौग्रास के कार्यक्रम में पधारे घोगली राजना पांढुर्ना के संत विवेक जी एवं संत सिंगाजी समाधि के महंत रतन लाल जी के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में महंत अर्जुन दास जी, खंडवा विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े, मांधाता विधायक नारायण पटेल, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए । इस अवसर पर संत विवेकजी ने कहा कि गौ माता को पालना हम सब का दायित्व है और यह हमारे वेद काल से ही पूजित है । लेकिन आज परिस्थितियां बदल रही है व्यक्ति पश्चिम के दुष्प्रभाव में आकर गौ माता से दूर होते जा रहा है ऐसे में गौ माता को सड़कों पर छोड़ दिया गया है और जो प्राणी कुत्ते, बिल्ली बाहर रहते थे उन्हें घर के अंदर प्रवेश दे दिया है । इससे हमारा मानस भी बदलते जा रहा है गौ माता को हमें पूज्य दर्जा पुनः देना पड़ेगा और इसके लिए घर-घर गोपालन करना आवश्यक है । समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि श्री गणेश गौशाला का यह शताब्दी वर्ष है बड़े धार्मिक उत्साह के साथ गौशाला में गोपा अष्टमी का पर्व मनाया गया। गौशाला की संपूर्ण जानकारी गौशाला के सचिव रामचंद्र मौर्य द्वारा द्वारा प्रस्तुत की गई। गोपाष्टमी के पर्व पर खंडवा विधायक कंचन तनवे ने गौ माता को जल सुविधा हेतु एक इंजन युक्त 5000 लीटर का पानी टैंकर भी प्रदान किया। इसके पूर्व विधायक कंचन मुकेश तनवे ने विद्युत व्यवस्था के लिए सौर ऊर्जा हाई माक्स भी प्रदान किया था। इस अवसर पर महापौर अमृता यादव ने नवीन गौशाला हेतु सरकार से अधिकतम सहायता प्रदान करवाने का वचन भी दिया । कार्यक्रम में संत सिंगाजी आश्रम के महंत रतन लाल जी ने कहा कि गाय हमारे निमाड़ की पहचान है और संत सिंगाजी जैसे महापुरुष की यह कर्मभूमि है तपोभूमि है ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम पशुपालन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करें । कार्यक्रम में उपस्थित जन ने पहले भगवान बालमुकुंद का पूजन किया उसके पश्चात गौ माता का पूजन कर उन्हें गौग्रास करवाया इसमें बड़ी संख्या में नगरजन उपस्थित हुए । सायं कालीन कार्यक्रम में 1100 दीपक से भारत माता, गौ माता की आरती हुई जिसमें छप्पन भोग दर्शन, पूजन एवं गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा का कार्यक्रम हुआ इसके पश्चात देर रात्रि तक गरबा का आयोजन गौ माता के सम्मुख हुआ । सुनील जैन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में संचालन भूपेंद्र सिंह चौहान द्वारा किया गया एवं आभार अध्यक्ष राकेश बंसल द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राकेश बंसल, सचिव रामचंद्र मौर्य, भूपेंद्र सिंह चौहान, निहारिका बंसल, अखिलेश गुप्ता, आशीष चटकेले, सुनील बंसल, अनिल मित्तल, मुकेश तंनवे, महेंद्र शर्मा, पंकज शर्मा, भावेश बिल्लौरे, सुनील जैन, त्रिलोक पटेल, धर्मेंद्र बजाज, सेवादास पटेल, सतनाम होरा योगिता माहेश्वरी, चेतना शर्मा, सरिता महोदय, शिवप्यारी मौर्य, शशिकला मालवीय सहित बड़ी संख्या में नगरजन सम्मिलित हुए ।








