
*लायन्स व लियो क्लब खण्डवा द्वारा बचा हुआ शुद्ध भोजन वितरण कार्य वंदनीय – सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल*

*देर रात रेलवे स्टेशन पर लियो-लायन्स का ससम्मान भोजन वितरण देख सांसद हुए प्रभावित*
खण्डवा। सेवा ही सर्वोच्च धर्म है— इस भावना को साकार करते हुए लियो क्लब खण्डवा एवं लायन्स क्लब खण्डवा के सदस्यों ने सोमवार देर रात रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों को ससम्मान भोजन कराया। इस सेवा कार्य को देखकर खण्डवा लोकसभा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल गहन रूप से प्रभावित हुए और इसे वंदनीय सेवा कार्य बताया।डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन नारायण बाहेती व लायन्स क्लब के उपाध्यक्ष एवं लियो एडवाइजर घनश्याम वाधवा ने बताया कि लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा प्रतिदिन जिला चिकित्सालय में 250 से अधिक व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन कराया जाता है। साथ ही यदि किसी मांगलिक परिसर व शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शुद्ध भोजन बच जाता है, तो उसे बर्बाद न होने देकर सेवा में लगाया जाता है। सूचना मिलने पर भोजन एकत्र कर रेल्वे स्टेशन के पास स्थित लायन्स प्याऊ व लायन्स भोजन सेवा केंद्र पर लाया जाता है, जहाँ से पत्तल-दोने और परोसगारी के बर्तनों के साथ टीम के सदस्य बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और निर्धन बस्तियों में बैठाकर जरूरतमंदों को सम्मानपूर्वक भोजन कराते हैं।सोमवार रात हलवाई केटरिंग एसोसिएशन खण्डवा के सदस्य उस्ताद विष्णु सुहान द्वारा अधिक मात्रा में बचे भोजन की सूचना मिलने पर लियो क्लब की टीम ने त्वरित सेवा भाव से भोजन एकत्र किया और विभिन स्थानों पर वितरण प्रारंभ किया। उसी दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ट्रेन से खण्डवा पहुँचे। उन्होंने यह दृश्य देखकर लियो और लायन्स सदस्यों की सराहना करते हुए कहा—
> “यह सेवा वंदनीय है। इससे न केवल भोजन की बर्बादी रुक रही है, बल्कि जरूरतमंदों के चेहरे पर तृप्ति की मुस्कान भी आ रही है।”
इस अवसर पर सांसद पाटिल को लायन्स-लियो टीम ने इस “भोजन सेवा अभियान” की विस्तृत जानकारी दी। समाजसेवी सुनील जैन ने कहाकि लायन्स व लियो का उतना ही लो थाली में व्यर्थ न जाये नाली में झूठा न डालो अभियान की भी जितनी सराहना की जाए व कम है।
भोजन वितरण में लियो क्लब खण्डवा अध्यक्ष सुमीत परिहार, सचिव अभिषु शर्मा, कोषाध्यक्ष केतन वर्मा, लियो एडवाइजर घनश्याम वाधवा व नारायण बाहेती के नेतृत्व में लियो शिवम राजपूत, जयदीप कनाडे, योगेश गुप्ता, अनुरोध पाटीदार, शिवम निम्बोरकर, अनिल पटेल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे और सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया। पत्तल दोने व गिलास लायन राकेश मालवीय, लियो मुकेश मालवीय व लियो मनीषा मालवीय के सौजन्य से प्राप्त हुए।











