जिले मे आर्म्स एक्ट प्रकरण मे 01 आरोपी सहित अवैध शराब प्रकरण मे 03 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 76 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
48 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
खंडवा, 28 अक्टूबर 2025 पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर के मार्गदर्शन मे दिनांक 27.10.25 को कुल 09 गिरफ़्तारी, 09 स्थाई 36 जमानती वारंट, 80 समन जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।
दिनांक 27.10.25 को आरोपी खजान सिंह पिता पुत्तु सिंह लोधी उम्र 43 साल निवासी ग्राम डिकोली जागीर थाना रामपुरा जिला जालौन उत्तरप्रदेश के कब्जे से अवैध बीना लाईसेंसी 1. एक देशी पिस्टल सिल्वर रंग की जिसका पिस्टल ग्रीप प्लास्टिक ब्राउन रंग का है जिसमें लगी मेगजीन में राउण्ड नही है, 2. एक देशी पिस्टल सिल्वर रंग की जिसका पिस्टल ग्रीप प्लाटिक का होकर ब्लेक रंग का है, जिसमें लगी मेगजीन में राउण्ड नही है, 3. एक देशी पिस्टल सिल्वर रंग की जिसमें पिस्टल ग्रीप नही है जिसमें लगी मेगजीन में राउण्ड नही है, 4. एक सफेद रंगीन रंग का झोला जिसमें पहनने के पुराने कपडे व सामान जिसके नीचे पिस्टले छिपाकर रखी थी। कुल कीमती करिबन 30,000/- रुपये जप्त किये गये| उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 25(1-B)(a) आयुध अधिनियम 1959 (संशोधन 2019) आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 27.10.25 को अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध थाना जावर के आरोपी फत्तू पिता रघुनाथ बलाही उम्र 49 साल निवासी ग्राम कोलगाँव के कब्जे से 24 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा शराब के कीतमी 1920/-रुपये की जप्त की गई। थाना मूँदी के आरोपी लाला पिता तुकाराम मडलोई उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं. 15 मूंदी के कब्जे से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1100/-रुपये की जप्त की गई। थाना हरसूद के आरोपी रविन्द्र पिता महेश प्रसाद यादव जाति भारूड़ उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरूड़ के कब्जे से एक सफेद थैली में देशी प्लेन शराब के 18 क्वाटर सीलबन्द कीमती 1260 रूपये के जप्त किया गया। उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 27.10.25 को जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट न लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 76 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 37200/-रुपये वसूल किए गए है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
जिले के विभिन्न थानो मे दिनांक 27.10.25 को कुल 48 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 35 प्रकरणों मे 41 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 129 BNSS के तहत 01 प्रकरण मे 01 अनावेदक के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 06 प्रकरण मे 07 अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 20 अनावेदक के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई है।
2,512 2 minutes read











