
#हरदोई: कछौना थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश कपिल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि घायल आरोपी कपिल पुत्र बालकराम निवासी ग्राम समसपुर थाना कछौना क्षेत्र में हुई कई चोरी की वारदातों में वांछित था। पुलिस द्वारा सुठैना–कीरतपुर मार्ग पर कीरतपुर कूड़ा गांव के निकट की गई घेराबंदी के दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में वह घायल हो गया। इससे पहले कछौना पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों निखिल उर्फ विक्रम उर्फ निक्की, सूरज, अमित कुमार वैश्य, नीलू उर्फ स्पर्श वैश्य और महेंद्र कुमार सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिनके कब्जे से 8 जोड़ी सफेद धातु की पायल और 2,08,750 रुपये नकद बरामद हुए थे। इस कार्रवाई में थाना कछौना पुलिस टीम के साथ स्वाट और सर्विलांस टीम भी शामिल रही।
@hardoipolice
#Hardoi #PoliceEncounter #UPCrime #Kachhauna #UPPolice #BreakingNews #CrimeUpdate #LawAndOrder












