
गंगधार/झालावाड़ (आबिद मंसूरी)
कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत पहुंचे विश्व विख्यात नागेश्वर पार्श्वनाथ जैन तीर्थ
झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड क्षेत्र के उन्हेल नागेश्वर में
कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत पहुंचे विश्व विख्यात नागेश्वर पार्श्वनाथ जैन तीर्थ जहां गहलोत की अगवानी उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल सिंह चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा द्वारा की गई इस दौरान पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया साथ ही महामहिम गहलोत ने नागेश्वर पार्श्वनाथ की पूजा अर्चना की इस दौरान तीर्थ पेड़ी ट्रस्ट मण्डल द्वारा राज्यपाल का स्वागत किया, बता दे कि वे अपने निजी कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के आलोट से झालावाड़ जिले के विश्वविख्यात नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ पहुंचे यहां दर्शन के बाद तीर्थ में चातुर्मास कर रही साध्वी स्मित दर्शीता जी का आशीर्वाद लिया साथ ही नवरत्न परिवार शाखा नागेश्वर तीर्थ एवं जैन युवा संगठन नवरत्न परिवार के जिला – अध्यक्ष सोनू जैन द्वारा बहुमान किया गया
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि विश्वप्रसिद्ध नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ के प्रति गहरी आस्था है वे यहां आज से नहीं सन 1980 से तीर्थ में दर्शन के लिए आते रहे हैं
कई आला अधिकारी रहे मौजूद,
साथ ही गंगधार प्रशासनिक ओर पुलिस अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे महामहिम राज्यपाल गहलोत के दौरे को लेकर नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही महामहिम राज्यपाल प्रोटोकॉल के तहत उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल सिंह चौधरी जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा , गंगधार पुलिस उपाधीक्षक जय प्रकाश अटल सहित आला अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया इस दौरान कर्नाटक महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत से भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमराज सिंह बना पूर्व चौमहला मंडल अध्यक्ष गौतम जैन सहित भाजपा समर्थकों ने भी उनसे मुलाकात की साथ ही सड़क मार्ग से आलोट मध्यप्रदेश को रवाना हो हुए l











