*लायन्स क्लब खण्डवा ने दीपोत्सव पर झोपड़ियों में किये दीप प्रज्वलित*
*मिठाई, दीये,तेल बाती,साड़ी व नए वस्त्रों का किया वितरण*
खण्डवा।लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा अध्यक्ष आशा उपाध्याय , उपाध्यक्ष घनश्याम वाधवा,सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन लाड़,रीजन चेयर पर्सन राजीव मालवीय झोन चेयरपर्सन अणिमा उबेजा के नेतृत्व में लायन व लियो अध्यक्ष सुमित परिहार सचिव अभिषु शर्मा, कोषाध्यक्ष केतन वर्मा के नेतृत्व में लियो सदस्यों ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली के पूर्व जसवाड़ी रोड़ स्थित झुग्गी झोपड़ी बस्ती में पहुँचकर बस्ती वालों के साथ दीपोत्सव मनाया।लायन्स डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन नारायण बाहेती ने बताया कि लायन्स क्लब खण्डवा पीड़ित मानव सेवा के साथ ही व्यक्तियों के सुख दुःख में सम्मिलित होता है ।दीपावली के अवसर पर मानव सेवा, सार्थक दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीपोत्सव पर उपयोगी सामान, मिठाईयां, नए वस्त्र,फुलझड़ी, पटाखे गरीब बस्तियों में जाकर परिवारों में वितरित कर दीपावली मनाई। बस्ती के सभी घरों में दीये, तेल की बोतल व बाती प्रदान कर दीप प्रज्वलित कराए।पटाखे व कपड़े पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी आ गई।इस अवसर पर अध्यक्ष आशा उपाध्याय ने कहाकि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निर्धन परिवारजनों के चेहरों पर मुस्कान लाने और खुशी के दीप जलाने व समाज मे जागरूकता के उद्देश्य से यह अनूठी पहल की जा रही है। रीजन चेयरपर्सन राजीव मालवीय व समाजसेवी सुनील जैन ने अन्य सक्षम लोगो से आग्रह किया कि वे भी अपनी क्षमतानुसार गरीब बस्तियों में जाकर दीपावली के अवसर पर जरूरतमंदों को उपहार अवश्य दे। लियो अध्यक्ष सुमित परिहार ने कहाकि ऐसे आयोजन से बच्चों को तो खुशी मिलती ही है हमे भी आत्मिक आनंद का अनुभव होता है। घनश्याम वाधवा,राजीव शर्मा,नारायण बाहेती,पवन लाड़, समाजसेवी सुनील जैन, अखिलेश गुप्ता, राजीव मालवीय, शरद खंडेलवाल,प्रेम नारायण पिपलोनिया, सुनीता परिहार, उमाशंकर उपाध्याय,लियो अभिषु शर्मा,लियो सुमीत परिहार,लियो अपूर्व उपाध्याय लायन्स व लियो सदस्यों ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर घनश्याम वाधवा ने कहाकि दुसरो की मदद करने से जो खुशी मिलती है उसका कोई मोल नहीं। उमाशंकर उपाध्याय ने सभी सहयोगियों का आभार माना।L












