
खण्डवा//
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी खंडवा द्वारा सीपीआर सप्ताह के अंतर्गत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत डॉ योगेश शर्मा महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर रंजीत बडोले प्राध्यापक मेडिकल विभाग एवं मेडिकल सुपरीटेंडेंट मेडिकल कॉलेज खंडवा एवं डॉक्टर पंकज जैन एसोसिएट प्रोफेसर मेडिसिन विभाग मेडिकल कॉलेज खंडवा द्वारा सीपीआर का विस्तृत प्रशिक्षण प्रयोगिक पुतले के माध्यम से दिया गया उपस्थित सदस्यों की जिज्ञासा का समाधान भी आपके द्वारा किया गया। डॉ रंजीत बडोले जी द्वारा बताया गया कैसे हम इमरजेंसी में कॉलेप्स हुए व्यक्ति सीपीआर के माध्यम से उसकी जान बचा सकते हैं। ऐसा व्यक्ति जो बेहोश है जिसकी सांस रुक गई है और पल्स नहीं चल रही है ऐसे व्यक्ति को सीपीआर देकर उसे जीवनदान दिया जा सकता है इस महत्वपूर्ण कार्य को प्रशिक्षित कार्यकर्ता के माध्यम से आसान तरीके से किया जा सकता है। डॉ पंकज जैन ने बताया कि हम समाज में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सीपीआर के माध्यम से इमरजेंसी में लोगों की जान बचा सकते हैं। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव भानु भाई पटेल सदस्य गण प्रमुख रूप से अखिलेश जी गुप्ता ,तरुण झंवर,एच आर पांडे, दिनेश अग्रवाल, प्रकाश वर्मा,राधेश्याम जी कुशवाह रविंद्र सिंह जी ,मनीष जायसवाल, रवि चौरे जी आदि उपस्थित थे। भारतीय रेड क्रॉस खंडवा के सचिव भानु भाई पटेल ने सभी चिकित्सकों का आभार माना।












