ताज़ा ख़बरें

आज चिंतन सभा का आयोजन राष्ट्रीय विचारक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य वक्ता

खास खबर

आज चिंतन सभा का आयोजन
राष्ट्रीय विचारक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य वक्ता

खंडवा। रोटरी क्लब खंडवा निमाड़ द्वारा राष्ट्र निर्माण और युवा जागरण के उद्देश्य से एक विशेष चिंतन सभा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आज रविवार को अपराह्न ठीक 4 बजे से किशोर कुमार सभागृह, सर्किट हाउस के सामने, सिविल लाइन खंडवा में आयोजित होगा। सुनील जैन व नारायण बाहेती ने बताया कि इस चिंतन सभा में राष्ट्रप्रेम, संस्कृति, समाज और युवा सशक्तिकरण पर अपने प्रेरक विचार रखने हेतु देश के सुप्रसिद्ध चिंतक, राष्ट्रवादी वक्ता एवं पत्रकार पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहेंगे। वे देश, धर्म, अध्यात्म और राष्ट्रीय चेतना जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। रोटरी क्लब अध्यक्ष सुशील मण्डलोई और सचिव अतुल अत्रिवाल ने बताया कि यह आयोजन युवाओं में राष्ट्र के प्रति जागरूकता और सकारात्मक सोच विकसित करने का एक प्रयास है। इस अवसर पर उन्होंने नगरवासियों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है। इस आयोजन में विशेष सहयोग सुभाष बंसल मेमोरियल ट्रस्ट एवं के डी एम फाउंडेशन, लोटस सिटी, रितेश गुप्ता खंडवा का रहेगा। परियोजना संयोजक सुनील बंसल एवं लोकश झंवर हैं। रोटरी क्लब ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने परिवार सहित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इस प्रेरक चिंतन सभा का लाभ अवश्य उठाएं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!