
राज्यपाल से मिलीं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, जिले के विकास को लेकर हुई चर्चा
सूरजपुर/दिनाँक 06-10-2025/ आज सूरजपुर प्रवास के दौरान राज्यपाल श्री रमेन डेका से महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री श्रीमती राजवाड़े से जिले के समग्र विकास, विशेषकर महिला सशक्तिकरण, बाल पोषण तथा ग्रामीण अंचलों में चल रही योजनाओं की प्रगति को लेकर जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने राज्यपाल से महिला एवं बाल विकास से संबंधित आगामी पहल और परियोजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया। राज्यपाल श्री डेका ने विकास कार्यों का जनहित में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।