ताज़ा ख़बरें

संगीत ही हमारा जीवन है गायन का कार्यक्रम आज आयोजित होगा।

खास खबर

संगीत ही हमारा जीवन है गायन का कार्यक्रम आज आयोजित होगा।

माणिक्य वाचनालय में कराओके गायन का आयोजन प्रातः10:बजे से रात्रि 10: बजे तक आयोजित होगा।

खंडवा।। किशोर दा की संगीत नगरी में प्रतिदिन कहीं ना कहीं संगीत के आयोजन चलते रहते हैं। बड़ी संख्या में जिले में गायन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले अपने गीतों की स्वर लहरी बिखरते रहते हैं। स्वरांजलि कराओके म्यूजिकल ग्रुप , खंडवा के द्वारा कराओके ट्रैक पर गायन का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि ”संगीत ही हमारा जीवन है ” इसी उद्देश्य पर कार्य करते हुए संस्था हमेशा ही संगीत को एवम गायकों व गायिकाओं को मंच देने के उद्देश्य से कार्य कर रही है । गायन का यह आयोजन खंडवा में रविवार 5 अक्टूबर को माणिक्य वाचनालय में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा जो रात 10 बजे तक सतत चलेगा । जो कोई भी गायक गायिका कार्यक्रम में सम्मलित होना चाहते है वो ग्रुप के संचालक गजानंद धात्रक जी से संपर्क कर सकते है ।
गायिकाओं में मुख्य रोशनी पहलवान , भावना छाबड़िया , गायत्री स्वामी , श्वेता हरिसखी,गायकों में मुख्य संजय पूर्वे , रवि नीरज , प्रवीण सिराले , राजिक मेनन , अमर गाठे अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम संचालक गजानंद धात्रक एवं एवं संजय पूर्वे ने सभी श्रोताओं से निवेदन किया हें की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर संगीत का आनंद लें एवम कार्यक्रम को सफ़ल बनायें ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!