
खण्डवा//यह नजारा किसी तबेले का नही है और न ही किसी मवेशी के बाड़े का जी हाँ यह स्थान नगर के सबसे व्यस्ततम स्थान बुधवारा बाजार क्षेत्र का है जहाँ पर आवारा मवेशी झुंड बनाकर बेख़ौफ़ खड़े होकर राहगीरों के लिये परेशानी का सबब बनकर पूरे रोड़ को घेरे हुए दिख रहे है जिनके बीच से निकलकर राहगीर अपनी जान को जोखिम में डालकर बाजारों से खरीदारी कर रहे है।नगर निगम का मवेशी पकड़ने का अभियान कुछ समय चलने के पश्चात ठंडे बस्ते में दिखाई पड़ रहा है।चूंकि अभी त्यौहारों का सीजन चल रहा है और लोग बाजारों में खरीदारी के लिये निकलते है ऐसे में किसी के साथ कोई अनहोनी घटना घटित हो जाये तो इसका जिम्मेदार कौन रहेगा?इसके पहले भी मवेशियों के कारण कई घटनाएं हो चुकी है।इस तरह के नजारे मुख्य बाजारों में आये दिन देखने को मिलते है।अब देखने यह है कि नगर निगम प्रशासन इन आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिये क्या योजना बनाता है या किसी बड़ी घटना के
बाद कोई एक्शन लेगा।