
नवागत कलेक्टर शीतला पटले ने कार्यभार ग्रहण किया
सिवनी 03 अक्टूबर 2025 भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2014 बैच की अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने शुक्रवार को सिवनी जिले के कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से जिले में संचालित प्रमुख योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
श्रीमती पटले ने उपस्थित एसडीएम से उनके अनुभाग की स्थिति और प्रमुख समस्याओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का समय पर और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सी.एल.चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत सहित जिले के सभी एसडीएम उपस्थित रहे।
2,567 Less than a minute












