अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

प्रेमिका ने साथ जाने से मना किया तो युवक चढ़ा टॉवर पर

कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली विकासखंड में बुधवार को एक प्रेम-प्रसंग से जुड़े विवाद ने तूल पकड़ ली। गोलू नामक युवक अपनी प्रेमिका माया से जुड़े पारिवारिक विवाद से आहत होकर नगर पंचायत स्थित टावर पर चढ़ गया।इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। गोलू पेशे से पिकअप गाड़ी की बॉडी बनाने का काम करता है।

कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली विकासखंड में बुधवार को एक प्रेम-प्रसंग से जुड़े विवाद ने तूल पकड़ ली। गोलू नामक युवक अपनी प्रेमिका माया से जुड़े पारिवारिक विवाद से आहत होकर नगर पंचायत स्थित टावर पर चढ़ गया।इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। गोलू पेशे से पिकअप गाड़ी की बॉडी बनाने का काम करता है।

प्रेम कहानी की शुरुआत और परिवार का विरोध

जानकारी के अनुसार, गोलू और माया की प्रेम कहानी तब शुरू हुई जब माया अपनी बहन के घर परागपुर आती-जाती थी। वहां दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे उनका रिश्ता गहराता चला गया। हालांकि, परिवार वालों को यह रिश्ता कभी मंजूर नहीं था। कई बार गांव में गोलू की पिटाई हो चुकी है यहां तक कि एक बार तो सड़क पर बेहोश भी हो गया था। उस समय पीआरवी पुलिस पहुंचकर मामला शांत कराया था और ग्रामीणों व प्रधान की मौजूदगी में समझौता हुआ था। इसके बाद माया गोलू के साथ रहने भी लगी।
हालिया विवाद और टावर पर चढ़ाई

लेकिन हाल के दिनों में मामला फिर बिगड़ गया। गोलू का आरोप है कि जब वह अपनी “पत्नी समान” प्रेमिका माया से मिलने पहुंचा, तो परिजनों ने उसे जमकर मार-पीट की, गला दबाने की कोशिश भी की। साथ ही, उसके पैसे हड़पने और माया को उसके साथ न भेजने का भी आरोप लगाया। इसी आक्रोश में गोलू ने जियो टावर पर चढ़कर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।
पुलिस ने सुरक्षित उतारा, हिरासत में लिया

घटना की सूचना मिलते ही हाटा कोतवाली पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। कई घंटों की मशक्कत और समझाने-बुझाने की कोशिशों के बाद गोलू को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। फिलहाल, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर प्रेम विवादों की गंभीरता को उजागर किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!