
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार सेवा-पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत 29 सितंबर 2025 को दिलीपसिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में “विकसित भारत थीम” पर संगोष्ठी एवं “माय भारत पोर्टल” पर पंजीयन प्रक्रिया का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार उछावर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को “विकसित भारत थीम” पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन प्रदान किया।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित श्रीमती प्रीति पंघाल (जिला नोडल, नेहरू युवा केंद्र झाबुआ) ने माय भारत पोर्टल पर पंजीयन की संपूर्ण प्रक्रिया विद्यार्थियों को समझाई एवं मौके पर विद्यार्थियों का पंजीयन कराते हुए क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की। इस प्रक्रिया में श्रीमती रिमी यादव (लेखपाल, नेहरू युवा केंद्र झाबुआ) का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों एवं अतिथि विद्वानों ने सहयोग प्रदान किया। संचालन डॉ. बी.एस. निगवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रो. मध्यप्रदेशसिंह द्वारा किया गया।