
गोला ,गोरखपुर।
टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) ने राष्ट्रीयकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में संगठन का गठन कर दिया है। इसी क्रम में जनपद गोरखपुर के जिला प्रवक्ता विकास यादव को अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए दिल्ली प्रांत का प्रांतीय सह–प्रभारी मनोनीत किया गया है। इस निर्णय से TSCT गोरखपुर इकाई के सदस्यों में उत्साह का माहौल है।
जिला प्रवक्ता,TSCT गोरखपुर ,विकास यादव ने इस विशेष जिम्मेदारी के लिए TSCT के संस्थापक एवं अध्यक्ष विवेकानंद, संस्थापक मंडल तथा पूरी प्रांतीय टीम का आभार व्यक्त करते हुए मिली जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन करने की बात कहीं ।
गोरखपुर संस्था के प्रवक्ता ने आगे बताया कि पिछले 5 वर्षों में TSCT परिवार द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ अब तक 416 दिवंगत सदस्यों की नॉमिनी को सीधा उनके बैंक खातों में 177 करोड़ 72 लाख रुपए से अधिक की सहायता पहुंचाई जा चुकी है।
श्री यादव ने यह भी जानकारी दी कि संस्था से अभी तक 4 लाख से अधिक सदस्य जुड़कर प्रतिमाह इस नेक मुहिम में घर बैठे अपना सहयोग करते हैं। इसी माह पिपराइच ब्लॉक के प्रा० वि० मठिया में कार्यरत दिवंगत शिक्षक स्वर्गीय दिनेश सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई है, जो सहयोग और सहकारिता का एक बड़ा उदाहरण है।












