
हस्तिनापुर के एम.डी.एस जूनियर हाई स्कूल में राष्ट्रीय ओरल हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन
हस्तिनापुर, 29 सितंबर 2025:
छात्रों को जानकारी देते हुए दवाई की डॉक्टर
भारत सरकार के “राष्ट्रीय ओरल हेल्थ कार्यक्रम” के तहत, आज नगर के एम.डी.एस. जूनियर हाई स्कूल में एक व्यापक ओरल हेल्थ चेकअप शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हस्तिनापुर के अनुभवी चिकित्सकों की एक टीम ने स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं के दांतों और मुंह की विस्तृत जांच की।
शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें दांत व मुंह की बीमारियों के कारण, उपचार, और आवश्यक सावधानियों की जानकारी देना था। जांच के बाद, बच्चों को संबंधित जानकारी दी गई और दवाईयाँ भी वितरित की गईं।
छत्रों से बात करते हुए डॉक्टर
ओरल हेल्थ के प्रति जागरूकता के लिए ‘पोपट शो’
इस अवसर पर, लखनऊ से आए श्री अरविंद श्रीवास्तव ने बच्चों को अनोखे ढंग से जागरूक किया। उन्होंने ‘पोपट शो’ के माध्यम से मनोरंजन करते हुए दांतों की उचित देखभाल के महत्व को समझाया। श्रीवास्तव जी ने वर्तमान में बढ़ते गलत खानपान के चलन, जैसे फास्ट फूड, कोल्ड ड्रिंक और पैकेज्ड फूड पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इस तरह के अनियमित खानपान से हमारे दांतों और सामान्य स्वास्थ्य दोनों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बच्चों को इन चीजों से बचने और सुबह-शाम सॉफ्ट ब्रश तथा अच्छे टूथपेस्ट से नियमित रूप से दांतों की सफाई करने की सलाह दी।
स्वस्थ समाज के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच आवश्यक
विद्यालय के प्रधानाचार्य जे.पी. बैंसला ने बताया कि विद्यालय द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए ऐसे स्वास्थ्य संबंधी जांच शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग्य और अनुभवी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि स्वस्थ समाज की स्थापना करके एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दिया जा सके।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से डॉ. रीतू (सीनियर डेंटल सर्जन), डॉ. प्रेरणा, डॉ. अजीम के साथ मुकेश (हाइजीनिस्ट), सुमित और सोनू (फार्मेसिस्ट) सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।