
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई आवेदनों का तत्काल समाधान कराया इस अवसर पर कुल 37 आवेदनों का निराकरण किया गया। जिन मामलों का तुरंत समाधान संभव नहीं हो सका, उनके लिए आवेदकों को समय-सीमा निर्धारित कर आवश्यक आश्वासन प्रदान किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति यादव टोला जोगीटिकरिया ने आवेदन प्रस्तुत कर लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक पूरन सिंह ठाकुर को हटाने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम भाखाटोला पिण्डरूखी के ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत श्रीमती माया बाई, रेखा बाई, राम बाई, शीतल बाई, ज्योतिमाला, कविता बाई ने आवास की मांग की। इसी प्रकार प्राथमिक शाला राम्हेपुर की शाला प्रबंधन समिति द्वारा रसोइया के पद पर नियुक्ति करने की मांग की है। ग्राम पंचायत बरछा माल थाना शाहपुर तहसील व जिला डिण्डौरी के द्वारा श्रीमती तितरी बाई वालरे ने आवेदन प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन दिलाने की मांग की है। उक्त आवेदन का निराकरण करने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए ।
इसके अलावा ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति, विद्युत समस्या, रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त दिलाने, अधिक बिजली बिल की समस्या, नामांतरण और बंटवारा विवाद, स्कूल भवन की मरम्मत जैसी समस्याओं से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे.पी. यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।