संवाददाता अजय शर्मा
शादी के 18 वर्ष बाद तीन बच्चे सहित पत्नी को निकला घर से,मां बच्चे सहित खा रही है दर दर की ठोकरे,

कल्पना यादव की शादी हेमेंद्र उर्फ बबलू रघुवंशी निवासी मकान नंबर 45/120/316 शिवहरे कॉलोनी कैलाश मोड़ सिकंदरा आगरा की शादी 18 वर्ष पूर्व हुई थी शादी हिंदू रीति रिवाज से पूर्ण हुई थी वही शादी के बाद कल्पना यादव का बड़ा पुत्र देव यादव उम्र 16 वर्ष, पुत्री परी यादव उम्र करीब 13 वर्ष व पुत्र ओम यादव उम्र करीब 8 वर्ष है पीड़ित कल्पना यादव के अनुसार कल्पना यादव के माता-पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से शादी में ₹800000 खर्च किए थे जिसमें गृहस्ती का ही सारा सामान फर्नीचर टीवी अलमारी बेड आदि दिए थे पीड़ित महिला को कहना है की शादी के कुछ सालों बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने ₹500000 की और मांग की,और न देने पर महिला को बच्चों सहित घर से निकालने की धमकी दी जिसका पीड़िता ने विरोध किया इस पर ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर बच्चों सहित उसे घर से निकाल दिया पीड़िता के अनुसार दिनांक 03.09.2025 को रात 8:00 बजे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया पीड़िता कल्पना यादव ने बताया दिनांक 03/09/2025 से वह तीनों बच्चों को लेकर दर दर की ठोकरे खा रही है कल्पना यादव और उसके बच्चों के पास ना कपड़े हैं ना किताबें हैं ना कहीं रहने का ठिकाना है कई दिनों से बच्चे स्कूल भी नहीं गए हैं, पीड़िता ने बताया कि वह कई बार पुलिस प्रशासन के पास भी गई है मगर उसे किसी प्रकार का न्याय नहीं मिला पीड़ित कल्पना यादव ने कुछ अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाने की बात की है आगरा का संवाददाता अजय शर्मा की रिपोर्ट













