
हस्तिनापुर के विकासखंड में तीन ग्राम प्रधानों ने ग्राम सचिव के खिलाफ जिला पंचायत राज अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा है। झड़का के ग्राम प्रधान की पति वीरपाल सिंह, नगली के ग्राम प्रधान अमित कुमार और लतीफपुर के ग्राम प्रधान करतार सिंह ने शनिवार को यह शिकायत दर्ज कराई।
ग्राम प्रधानों का आरोप है कि ग्राम सचिव अपने पसंद के ठेकेदारों से काम कराने का दबाव बना रहा है। साथ ही वह 50 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा है। जब प्रधानों ने इसका विरोध किया, तो उसने पंचायत के सभी विकास कार्य रोक दिए।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, ग्राम सचिव ने उन्हें धमकी दी कि शिकायत करने से उसका कुछ नहीं बिगड़ सकता। प्रधानों ने इस मामले में बीडीओ और एडीओ हस्तिनापुर से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
तीनों राजस्व गांवों में करीब आधा दर्जन गांव आते हैं। ग्राम प्रधानों का कहना है कि सचिव की मनमानी से गांव में आक्रोश है। उन्होंने ग्राम सचिव के खिलाफ जांच की मांग की है। साथ ही उसे हटाकर नए ग्राम सचिव की नियुक्ति की मांग की है।









