संवाददाता आजाद शर्मा
मोदीनगर के होनहार अर्जुन तोमर – मिस्टर फ्रेशर का खिताब जीत कर किया परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन

मोदीनगर की धरती ने हमेशा प्रतिभाओं को जन्म दिया है। इसी कड़ी में हरमुखपुरी, मोदीनगर निवासी अर्जुन तोमर ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर डीआईटी यूनिवर्सिटी, देहरादून में आयोजित फ्रेशर इवेंट में मिस्टर फ्रेशर का खिताब जीतकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
अर्जुन तोमर ने हाल ही में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में दाखिला लिया है और पढ़ाई शुरू किए हुए अभी महज एक महीना हुआ है, लेकिन इस छोटी-सी अवधि में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा और व्यक्तित्व से सबको प्रभावित कर दिया। उनकी जीत इस बात का प्रमाण है कि यदि लक्ष्य ऊँचे हों और सोच सकारात्मक हो तो सफलता स्वतः ही कदम चूमती है।
अर्जुन का यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह मोदीनगर की युवा शक्ति की प्रतिभा का प्रतीक है। जिस आत्मविश्वास और शालीनता से उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की, वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।
आज जब भारत तेजी से वैश्विक मंच पर अपनी पहचान मजबूत कर रहा है, ऐसे में अर्जुन तोमर जैसे युवाओं से ही देश का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल है। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र को चुनना यह दर्शाता है कि वे न सिर्फ अकादमिक उत्कृष्टता की ओर बढ़ रहे हैं, बल्कि आने वाले समय में ऊर्जा और तकनीकी क्षेत्र में देश का नाम भी रोशन करेंगे।
उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, क्षेत्रवासी और शुभचिंतक गर्व महसूस कर रहे हैं। यह उपलब्धि हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपनों के साथ आगे बढ़ना चाहता है।
निश्चित ही आने वाले समय में अर्जुन तोमर अपनी लगन, मेहनत और प्रतिभा से मोदीनगर ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगे।
आगरा से संवाददाता आजाद शर्मा की रिपोर्ट
 
 
 













