उत्तर प्रदेशगोरखपुरताज़ा ख़बरें

स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इसी क्रम में बुधवार को सीएचसी गोला पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो चीफ

अभिषेक यादव गोरखपुर

गोला गोरखपुर।उपनगर गोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इसी क्रम में बुधवार को सीएचसी गोला पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद मिश्र ने फीता काट कर औपचारिक उद्घाटन किया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित बच्चों ने प्रतिभाग किया और सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर श्री मिश्र ने कहा कि कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देते हुए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही हैं जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। इस मौके पर अधिक्षक डॉ अमरेन्द्र नाथ ठाकुर ने बताया कि स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत महिलाओं में मुख्य रूप से स्तन गर्भाशय और मुख की कैंसर और बीपी आदि की जांच की गई और जरूरतमंदों में दवा का वितरण किया गया। आगे बताया कि गोला क्षेत्र के 23 आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर इसका संचालन होते हुए 30 वर्ष से अधिक के लोगों का एनसीडी कार्यक्रम के तहत जांच निदान किया गया।इसमें डॉ रजनीश राहुल डॉक्टर चंद्र कुमार मौर्य चीफ फार्मासिस्ट जीके सिंह स्टाफ नर्स लालपत मीना बीसीपीएम पूनम मौर्य वाम अफ्रीन गिलानी एलटी अरुण मिश्रा सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी ए ए एम पर मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!