ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।

अंतिम छोर के किसानों को लाभान्वित करने ‘कृषक भाईचारा अभियान’ हुआ शुरू

एसडीएम श्री रामबाबू देवांगन की अनूठी पहल

डिंडौरी : 15 सितंबर, 2025

 

बजाग क्षेत्र के छोटे तबके के किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने हेतु एसडीएम श्री रामबाबू देवांगन के नेतृत्व में ‘कृषक भाईचारा अभियान, एक अनूठी पहल’ प्रारंभ की गई है। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है

इसमें राजस्व, कृषि, पंचायत, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों की टीमें गांव-गांव पहुंचकर संयुक्त कृषक एवं आमजन संवाद शिविर आयोजित कर रही हैं। अब तक 132 ग्रामों में टीम पहुंच चुकी है। आज अभियान अंतर्गत बघरेली खुर्द, सुंहादादर सहित अन्य ग्रामों में टीम पहुंचकर किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!