
बृजेन्द्रसिंह लोधी चमरौआ

खबर पिछोर से है हम आपको बता दे कि सरकारी स्कूलों में व्याप्त अनियमितताओं की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। इन्हीं शिकायतों को देखते हुए, क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने पिछले कुछ दिनों से अपने इलाके के स्कूलों का औचक निरीक्षण करना शुरू किया है। इसी कड़ी में, जब वे ग्राम पंचायत नाद के सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे, तो वहां एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक को यह निरीक्षण पसंद नहीं आया और उन्होंने मनीराम लोधी पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई।
इस घटना के बाद, मनीराम लोधी इस एफआईआर को रद्द कराने की मांग करते हुए, आज ओबीसी महासभा के सदस्यों और अपने समर्थकों के साथ एसडीओपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीओपी के नाम एक ज्ञापन सौंपा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर एफआईआर को निरस्त करने का आग्रह किया।
मनीराम लोधी ने बताया कि वे केवल सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिल रहे भोजन और शिक्षकों की उपस्थिति जैसी मूलभूत सुविधाओं की जांच कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक ने अनावश्यक रूप से विवाद खड़ा किया और उन पर झूठे आरोप लगाए हैं। इस मामले में आगे की जांच को लेकर sdm महोदया ने जांच करने का आश्वासन दिया इस मौके पर उपस्थित जिला पंचायत सदस्य साथी अनारी लाल लोधी जी वार्ड नंबर 12
जनपद सदस्य प्रतिनिधि अनंत लोधी जी सलैया
सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र परिहार जी बदरवास
सरपंच कछौआ अजय कुमार लोधी जी
ओबीसी महासभा जिला अध्यक्ष राजेंद्र लोधी जी करारखेडा
महेश डोंगर जी सामाजिक कार्यकर्ता
भरत कुमार लोधी जी गणेश खेड़ा जिला महासचिव ओबीसी महासभा
सुखबीर लोधी जी इंदार कोलारस
प्रदीप लोधी जी करेरा मनोज लोधी जी करेरा पुष्पेंद्र लोधी जी नांद, प्रमोद लोधी जी नांद,पवन लोधी जी नांद शिशुपाल लोधी जी नांद दिनेश लोधी जी गढरोली कमलेश आनंद पाल जी छितिपुर ओबीसी महासभा के और विभिन्न कार्यकर्ता मौजूदरहे












