
गंगधार। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तलावली की कबड्डी टीम रविवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु तिसाई के लिए पूरे उत्साह और जोश के साथ रवाना हुई। टीम को विद्यालय की प्रधानाचार्य आशा मेहरा एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खिलाड़ियों को विजयश्री प्राप्त करने की मंगलकामनाएँ दीं।टीम प्रभारी के रूप में यशवंत सिंह एवं भेरूलाल खिलाड़ियों के साथ प्रस्थान किया।हमारी टीम के लिए शुभकामनाएं! हमें विश्वास है कि वे जिला स्तरीय खेल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और हमारे विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।गांव और विद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य एवं शानदार प्रदर्शन की कामना की।