
गंगधार/ झालावाड़ (आबिद मंसूरी)
“स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के हितार्थ मानक वस्तुऐं लें” पंकज शर्मा। भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा के निर्देशानुसार झालावाड़ की ग्राम पंचायत रोझाना में “मानक चौपाल” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लाल कुंवर, अध्यक्षता का ग्राम विकास अधिकारी व सचिव हरिमोहन मीणा, सरपंच प्रतिनिधि शिवराज सिंह, वार्ड पंच श्याम सिंह तथा पंचायत के कर्मचारी शंकर लाल तथा समाजसेवी व उपभोक्ता के क्षेत्र में कार्यरत नरेश निगम आदि उपस्थित रहे।
यह जानकारी राज्य उपभोक्ता परामर्श केंद्र के प्रभारी अरविंद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी अतिथियों को कोशिश एनजीओ का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।
अरविंद कुमार ने बताया कि “मानक चौपाल” के मुख्य वक्ता भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन एवं कोशिश एनजीओ के परियोजना निदेशक पंकज शर्मा ने ग्रामीण उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा भारतीय मानकों के अनुपालन को अनिवार्य करने के पीछे मुख्य कारण है कि व्यापक जनहित स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा, अनुचित व्यापार प्रथाओं की रोकथाम और राष्ट्रीय सुरक्षा इत्यादि है।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता जागरूकता एवं ग्राम पंचायत संवेदीकरण कार्यक्रम पंचायत समितियां में आयोजित किये जा रहे हैं। इसके पीछे यही कारण है कि ग्रामीण उपभोक्ता भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यप्रणाली को समझे कि उसके द्वारा प्रमाणित एवं रजिस्टर्ड उत्पादन को खरीदना व बेचना ही उचित है इसके अभाव में यह कानूनी अपराध माना जाता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि इलेक्ट्रॉनिक केबल, प्लग, बिजली के मीटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रूम हीटर, गीजर, प्रेस, रेगुलेटर, गैस चुल्हा, प्रेशर कुकर व हेलमेट इत्यादि भारत में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने से हमारा जीवन सुरक्षित एवं सरल हो जाता है।
इससे हमारे देश की आर्थिक स्थिति सुधरती है। उन्होंने ग्रामीण उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि उत्पाद खरीदते समय आई एस आई मार्क व रजिस्ट्रेशन मार्क का तथा बी आई एस केयर एप के माध्यम से तुरंत जांच कर लें। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं को बी आई एस केयर ऐप मोबाइल में डाउनलोड करावाई।
इस अवसर पर रोझाना ग्राम पंचायत के सचिव व ग्राम विकास अधिकारी हरि मोहन मीणा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीणों में जागरूकता फैलती है तथा यह उनके जीवन से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण विषय है। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी नरेश निगम ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं ग्रामीणों को अल्पाहार वितरित करा।