
चंद्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय, पिथौरा में रजत जयंती महोत्सव सम्पन्न

भुवनेश्वर यादव:-महासमुंद(त्रिलोक न्यूज) पिथौरा चंद्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय, पिथौरा में छत्तीसगढ़ राज्य की गौरवमयी यात्रा के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालयीन प्राध्यापकों, कार्यालयीन कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। महोत्सव का शुभारंभ अतिथियों के दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। प्राचार्य डॉ शबनूर सिद्दीकी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि राज्य की सफलता मे विद्यार्थियों, शिक्षकों ,जनता, अधिकारियों, कर्मचारियों और समाज का समान योगदान रहा है। रजत जयंती केवल बीते वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव नहीं है, बल्कि यह आने वाले समय के लिए नई ऊर्जा, नए संकल्प और शिक्षा की गुणवत्ता को और ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रेरक अवसर है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रवीण प्रवाह अध्यक्ष एवं साहित्यकार, श्रृंखला साहित्य मंच पिथोरा ने छत्तीसगढ़ राज्य की 25 वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ अपने सभी क्षेत्र में चहुँमुखी विकास हुआ है।यहां के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा द्वार खुले हैं जिससे शिक्षा प्राप्त कर अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रशासन, शिक्षा, साहित्य, कला एवं सामाजिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। समाज,राज्य और देश को अथक परिश्रम और लगन से इसे एक गौरवशाली राज्य का दर्जा दिलाया है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भाषण, गीत, निबंध, पोस्टर, रंगोली एवं क्विज कॉम्पिटिशन में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण प्रवाह को प्राचार्य डॉ शबनूर सिद्दीकी द्वारा मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस एस दीवान, डॉ सीमा अग्रवाल, जितेंद्र पटेल, शेखर कानूनगो, ईश्वर पटेल, सुमन पटेल, टिकेश्वरी, राकेश तिवारी, डॉ कपिल चंद्रा, डॉ मुकेश्वर सोनवानी, लक्ष्मण साहू, रोशनी ध्रुव, वेदश्रुति पटेल, तुलाराम साव, रोशन रवि, रेशम बरिहा, रामकुमार रविदास, खीरसागर बरिहा, सुनीता पटेल, दुष्यंत घृतलहरे, झुलेश्वर सिन्हा, नवीन बढ़ई आदि समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में डॉ एस एस दीवान सर द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
 
 
 











