उत्तर प्रदेशगोरखपुरताज़ा ख़बरें

घटना के बाद लगा गे इंसुलेटर ,काश पहले लग गया होता तो बच जाती हर्ष की जान

त्रिलोक न्यूज ब्यूरो चीफ गोरखपुर

गगहा —सोमवार की शाम विद्युत पोल के स्टेक में कर्रेंट प्रवाहित होने से 8 वर्षीय हर्ष पासवान की मौत हो गई थी। हर्ष की मौत के बाद विभाग ने दुसरे दिन मंगलवार को गे इंसुलेटर लगाया अगर यह पहले लगा होता तो आज हर्ष की जान नहीं जाती।
इसके पहले भी हो चुकी है मौत
गगहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिकरी के राजस्व ग्राम ढरसी में जू हाई स्कूल के प्रांगण में लगे स्टेक में लाइट आने से देवरिया जनपद के एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई थी।इस प्रांगण अक्सर बच्चे खेलते रहते हैं विद्यालय प्रांगण से पोल व तार हटाने के लिए प्रधानाध्यापक ने विभाग को शिकायती पत्र भी दिया था लेकिन महज आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
हाटा बड़गो मार्ग पर भींटी के पास डी जे आपरेटर की हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से गौरी बाजार के युवक की मौत हो गई थी।
बड़गो निवासी हर्ष भी विभागीय व ठेकेदार की लापरवाही का शिकार बना और उसकी मौत हो गई।
नहीं उठता सब स्टेशन का सी यू जी नं
सब स्टेशन पर रखा सी यू जी नं इधर कई महीनों से बन्द पड़ा हुआ कोई घटना होने पर ग्रामीण अपनी शिकायत दर्ज करा देते थे लेकिन अब तो वह हमेशा स्वीच आफ बताता है।
इन जगहों पर आज भी खतरा बना हुआ है
गगहा फीडर के अन्तर्गत ढरसी बाऊंपार लिंक मार्ग पर तार नीचे होने के कारण अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शैलेश यादव के खेत के पास तार नीचे होने के कारण कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है।टिकरी में राम नगीना यादव के घर के पास पोल टूटने के बाद पोल नहीं लगा जिससे तार नीचे लटक रहा है। गगहा के मेहंदिया दुलारे गुप्ता के खेत में तथा राम मूरत के छत पर व सार्वजनिक रास्ते पर तार लटक रहें हैं जो कभी भी खतरा साबित हो सकते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!