ताज़ा ख़बरें

कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश , स्वास्थ्य शिविरों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें

खास खबर

कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश , स्वास्थ्य शिविरों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें

खण्डवा//दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री दीपक सिंह की पहल पर वृहद् स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन खंडवा जिले में किया जा रहा है। इसके तहत पहला स्वास्थ्य शिविर खालवा विकाखण्ड के ग्राम रोशनी में 30 अगस्त को तथा दूसरा शिविर खंडवा विकासखंड के ग्राम कालमुखी में 14 सितंबर को आयोजित होगा। इन दोनों शिविरों के लिए सम्बंधित अधिकारी सभी आवश्यक तैयारियां समय सीमा में सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सभी शासकीय आधिकारी कर्मचारियों के पक्के मकान की छतों पर लगाने की कार्यवाही को गति दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के पक्के मकान की छतों पर भी रुफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए उन्हें प्रेरित करें।

संयुक्त कलेक्टर श्रीमती जावला को दिया प्रशस्ति पत्र

बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान, सहायक कलेक्टर डॉ. श्री कृष्णा सुशीर, सहित सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के सीईओ एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

शिविरों की तिथि व स्थान का व्यापक प्रचार प्रसार करायें

कलेक्टर श्री गुप्ता ने खालवा व खंडवा के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य शिविर के लिए गांव-गांव में पंचायत सचिवों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराएं तथा ऐसे मरीज चिन्हित करें, जिन्हें कि गंभीर बीमारियां हैं, और उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण की तत्काल आवश्यकता है। इन मरीजों को उनके गांव से स्वास्थ्य शिविर तक लाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने हरसूद एवं खंडवा के एसडीएम को निर्देश दिए कि कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराकर रोशनी व कालमुखी में आयोजित होने वाले शिविर के स्थान और तिथि का व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसकी जानकारी रहे, और वे इस शिविर आयोजन का लाभ उठा सकें।

जलकर की राशि की वसूली बढ़ायें

कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत में घर-घर पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से “नल जल योजना” शुरू की गई है। जिन ग्रामों में पेयजल नियमित रूप से प्रदान किया जा रहा है, वहां के ग्रामीणों से जलकर की राशि भी नियमित रूप से वसूल की जाए। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा कि स्व सहायता समूह के माध्यम से जलकर की राशि वसूल की जा सकती हैं। बैठक में बताया गया कि जिले की 419 पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत 45,426 परिवार जलकर नियमित रूप से जमा कर रहे हैं।

पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करें

कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी जिलाधिकारी से कहा कि अपने-अपने विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों को समय सीमा में पेंशन कार्यालय भिजवाएं, ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन समय पर मिल सके। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का भी समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला खनिज निधि से स्वीकृत स्कूलों की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य भी तत्काल शुरू करने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए।

पात्रता पर्ची की सूची से अपात्र व्यक्तियों के नाम काटें

कलेक्टर श्री गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि खंडवा के रेलवे ओवर ब्रिज सहित शहर में प्रमुख मार्गों पर अवैध रूप से लगे फ्लेक्स एवं बिल बोर्ड हटाए जाएं, क्योंकि इनसे वाहन चालकों का ध्यान भटकता है और सड़क दुर्घटना की आशंका रहती है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी एसडीएम से कहा कि वे तहसील स्तर के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक नियमित रूप से लें और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की अपने स्तर से समीक्षा करें। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि पात्रता पर्ची जिन हितग्राहियों को जारी की गई है, उनकी पात्रता का नियमित रूप से सत्यापन किया जाए तथा पात्र लोगों को सूची से हटाकर उनकी पात्रता पर्ची निरस्त की जाएं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!