पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए अभिनव प्रयास
“माटी गणेश,सिद्ध गणेश निर्माण कार्यशाला सहप्रशिक्षण“ एवं विकासखंड स्तरीय ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का सक्रियकरण बैठक सह प्रशिक्षण सम्पन्न
डिंडौरी : 21 अगस्त, 2025
मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के तत्वावधान में विकासखंड समनापुर व अमरपुर में “माटी गणेश, सिद्ध गणेश” निर्माण कार्यशाला सह प्रशिक्षण एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सक्रियकरण बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवांकुर सखी प्रेरक, सेक्टर प्रेरक, नवांकुर संस्थाएं, मेंटर्स एवं माटी कला से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यशाला में गणेश चतुर्थी पर स्थापित की जाने वाली प्रतिमाएं स्थानीय शुद्ध मिट्टी से बनाने के लिए प्रोत्साहित करना रहा, जिससे विसर्जन के समय जल प्रदूषण न हो और पर्यावरण संरक्षित रहे। यह अभियान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संकल्प एवं मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष के नेतृत्व में संचालित हो रहा है, जिसके तहत प्रदेशभर में 10 लाख मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं के निर्माण व स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिला समन्वयक धर्मेंद्र चौहान ने प्रस्फुटन समितियों के कार्य, बीज रोपित थैलियों के अनुश्रवण, “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत पौधारोपण, नशामुक्ति शपथ और संस्कार केंद्रों की गतिविधियों पर चर्चा की।
समनापुर में प्रशिक्षक श्री सुरेंद्र चक्रवर्ती एवं अमरपुर में श्री प्रहलाद चक्रवर्ती ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक श्रीमती मंजुलता राव, श्री अमरलाल धुर्वे सहित नवांकुर, प्रस्फुटन, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
2,519 1 minute read












