
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – बहु उद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बरही द्वारा शुक्रवार को सुधास्मृति हाई स्कूल करौंदीखुर्द में अतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025-26 पर सहकार से समृद्धि कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में बच्चों द्वारा बरही नगर में रैली निकालकर बिना सहकार नहीं उद्धार एवं सहकारिता का झंडा ऊॅंचा रहे हमारा, एक दूजे का हाथ बटाओं बन सहकारी साथ निभाओं आदि नारों के साथ निकाली गई। साथ ही उनके हाथ में सहकारिता का झंण्डा भी था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कविता पंकज राय जिला पंचायत सदस्य ढीमरखेडा, सभापति सहकारिता उद्योग समिति एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजयश वर्धन कुरील सहायक आयुक्त सहकारिता कटनी के द्वारा की गई तथा बहु उद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या बरही के प्रागंण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत 5 पेड़ लगाये गये।
इसके बाद सुधास्मृति हाई स्कूल करौंदीखुर्द बरही में अतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025-26 का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा, अर्चना व वंदना, बच्चों द्वारा स्वागतगीत, एवं सहकारिता गान का गायन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ अन्य ग्रामीण जन भी उपस्थित थे। तथा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कविता पकंज राय सभापति महोदया सहकारिता उद्योग समिति द्वारा बच्चों को उपहार एवं उनके ऊपर पुष्पवर्षा भी की गई। जिससे बच्चों में उत्साह का माहौल पैदा हो गया। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार मिश्रा अंकेक्षण अधिकारी कटनी द्वारा किया गया एवं समिति प्रबंधक श्री रमाकांत मिश्रा द्वारा स्वागत भाषण देते हुये बरही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का पुष्प हार एवं गुलदस्ता के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ सहकारिता विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया गया। जिसमें बच्चों द्वारा सहकारिता के बारे में तथा सहकारिता के इतिहास, एवं सहकारिता क्या है इसके संबंध में अपने विचार वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से व्यक्त किये गये। जिसमें प्रथम स्थान शशि प्यासी, द्वितीय स्थान अस्सी विश्वकर्मा एवं तृतीय स्थान अश्मि गुप्ता ने प्राप्त किया तथा कार्यक्रम के अन्त में श्री रमाकांन्त मिश्रा समिति प्रबंधक बहु उद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या बरही द्वारा सभी का अभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में सहकारिता विभाग से राजयश वर्धन कुरील सहायक आयुक्त सहकारिता, विजय मिश्रा अंकेक्षण अधिकारी, बैबी नैना मेहरा वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक, श्रीमती ज्योति सोनी वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक, आयुष गुप्ता सहकारी निरीक्षक, रामचन्द्र अहिरवार उप अंकेक्षक, श्री जया शंकर मरावी भृत्य, नितिन जैन कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं बहु उद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या बरही के कर्मचारीगण, एवं अन्य ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रही।