
पंधाना रोड बड़ी नदी के पास जैन समाज की चार महिला घायल।
शराबी मोटरसाइकिल वाहन चालक ने मारी उनकी गाड़ी को टक्कर।
खंडवा।। विगत कई वर्षों से खंडवा डुलार मार्ग की हालत काफी खराब है और काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे लगातार दुर्घटनाएं होती रहती है। वही शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी कमी नहीं है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि एक हादसे में शनिवार शाम 6:00 बजे बोरगांव खुर्द में स्थित दयोदय तीर्थ जैन मंदिर से जैन समाज की चार महिलाएं परिणीता शिशिर जैन, आरती नरेंद्र जैन, तनु प्रणय जैन, जयराज सचिन जैन खंडवा आ रही थी बड़ी नदी के पास शराब पिए मोटरसाइकिल चालक जो पीछे भी किसी को मार कर भाग रहा था महिलाओं की गाड़ी को टक्कर मारी तो ये चारों महिलाएं गिर गई जिसमें सभी को चोंटे आई है। गंभीर रूप से आरती जैन के पैर में फेक्चर हुआ है। जिनका इलाज जैन नर्सिंग होम में चल रहा है। इन दिनों पुलिस प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। नशा निश्चित मौत है लेकिन उसके बावजूद शराबी शराब पीना नहीं छोड़ रहे हैं और इस प्रकार की घटनाएं कर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस बंदे पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। शराबी मोटरसाइकिल वाले की गाड़ी का नंबर एमपी 12 एमयु 0661 है