ताज़ा ख़बरें

*महाकाल मंदिर में नियमों को तोड़ने वाले विधायक और विधायक पुत्र के विरोध में कल कांग्रेस करेगी घेराव,

*महाकाल मंदिर में नियमों को तोड़ने वाले विधायक और विधायक पुत्र के विरोध में कल कांग्रेस करेगी घेराव,,,,*

 

उज्जैन।बाबा महाकाल मंदिर में भाजपा विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे रुद्राक्ष शुक्ला द्वारा गर्भगृह में जबरन घुसने, कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज *23 जुलाई को सुबह 11 बजे महाकाल मंदिर प्रशासक कार्यालय* का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि इंदौर भाजपा विधायक गोलू शुक्ला एवं उनके बेटे रुद्राक्ष ने भस्मारती के दौरान गर्भगृह में प्रवेश का प्रयास किया, उसे रोकने पर कर्मचारी से दुर्व्यवहार किया और जबरन गर्भगृह में प्रवेश कर गए। इस दौरान भस्म आरती का लाइव प्रसारण भी बंद करा दिया गया। विगत दिनों महाकाल मंदिर के गर्भगृह में एक आम श्रध्दालु गर्भगृह में घुस गया तो उसे प्रशासन ने जेल भेज दिया था वहीं आज भाजपा विधायक और उनके बेटे की इस हरकत पर प्रशासनिक अधिकारी चुप हैं। आम भक्तों को धकियाने, दुत्कारने वाली भाजपा सरकार और उसके प्रशासनिक अधिकारियों के कान के परदे खोलने के लिए आज 23 जुलाई को महाकाल मंदिर प्रशासक के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!