ताज़ा ख़बरें

कटनी पुलिस  नशे से दूरी है ज़रूरी झर्रा टुकुरिया बस्ती में  नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

कटनी मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है ज़रूरी” विषय पर प्रदेशव्यापी विशेष जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में कटनी पुलिस अधीक्षक  अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में जिले में निरंतर विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

 

इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 18 जुलाई 2025 को थाना रंगनाथनगर के अंतर्गत झर्रा टुकुरिया बस्ती में एक विशेष नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम के दौरान श्री विश्वकर्मा ने बस्ती वासियों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणामों एवं इसके सामाजिक, शारीरिक व मानसिक प्रभावों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशा व्यक्ति को न केवल व्यक्तिगत रूप से कमजोर करता है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी गंभीर प्रभाव डालता है।

 

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं महिलाओं की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम में जागरूकता संदेशों के माध्यम से नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।

 

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पच्चीसिया, रक्षित निरीक्षक श्रीमति संध्या राजपूत, थाना प्रभारी रंगनाथनगर सहित पुलिस-प्रशासन मौजूद रहा ।

 

👉 *कटनी पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे नशे से दूर रहें एवं दूसरों को भी जागरूक करें।*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!