
खण्डवा//
अग्रवाल बहु मंडल एवं महिला मंडल द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में राखी एवं लाइफस्टाइल एक्सिबिशन का शुभारंभ महापौर अमृता यादव के मुख्य आतिथ्य, डॉ शक्तिसिंह राठौर के विशेष आतिथ्य , एवं ओमप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ माला खोल कर तथा तुलसी माता का पूजन एवं अग्रसेन महाराज के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर महापौर अमृता यादव ने कहा वर्तमान समय मे महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है अपने घर से प्रारंभ छोटे स्वरुप के व्यवसाय को बहुत बड़े स्तर तक ले जा रही है,इस तरह की एक्सिबिशन के आयोजन से उनके कार्यो को व्यापक पहचान मिलती है ऐसे आयोजनों से महिला सशक्तिकरण और लोक परंपराओं को नया मंच मिलता है रक्षाबंधन पर्व की अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए अग्रवाल बहु मंडल और महिला मंडल के रचनात्मक कार्यों की सराहना की।
विशेष अतिथि डॉ शक्तिसिंह राठौर ने अनादि काल से भारतीय समाज मे महिलाओं की सृजनशीलता ,रचनात्मकता और उद्यम को रेखांकित करते हुए महिला मंडल और बहू मंडल को एक्सिबिशन के आयोजन पर बधाई दी,साथ ही आने वाले पर्वो में तथा दैनंदिन जीवन मे प्रकृति संरक्षण विषय को लेकर कार्य करने हेतु आग्रह किया।
अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश अग्रवाल ने महिला मंडल और बहू मंडल की रचनात्मकता की सराहना करते हुए सभी स्टाल संचालको और मंडल सदस्यों को सफल आयोजन की शुभकामनाये दी।
स्वागत उद्बोधन चंचल अग्रवाल, एवं रानी गुप्ता ने दिया, अतिथियों का स्वागत नीलू अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, उमा अग्रवाल ,माया अग्रवाल ने किया ।मंच संचालन अलका अग्रवाल ने किया, आभार स्मिता अग्रवाल ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजेन्द्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, प्रेमेश अग्रवाल, प्रमिला शर्मा,आशा अग्रवाल, आशा गुप्ता सहित गणमान्य जन एवं स्टाल संचालक उपस्थित रहे।
देर शाम तक नगर की महिलाओं ने जमकर राखी और उपहारों की खरीदी की।