ताज़ा ख़बरें

नाम सप्ताह मेले के समापन पर निकली श्री विट्ठल भगवान की पालकी,

पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन गाकर नृत्य करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,

नाम सप्ताह मेले के समापन पर निकली श्री विट्ठल भगवान की पालकी,

पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन गाकर नृत्य करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,

यात्रा समापन पर कृष्ण बने बालक व्यास ने फोड़ी मटकी,

खंडवा।। नाम सप्ताह उत्सव के समापन पर धार्मिक उत्साह के साथ भगवान श्री विट्ठल की निकली पालकी यात्रा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। प्राचीन विठ्ठल मंदिर में प्रतिवर्ष आषाढ़ माह में नाम सप्ताह का मेला आयोजित किया जाकर पंढरीनाथ श्री विट्ठल भगवान की पूजा अर्चना की जाती है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि सप्ताह भर खंडवा शहर के साथ ही आसपास के गांव की भजन मंडलियां अपनी टीम के साथ विट्ठल मंदिर में पहुंचकर भजनों की प्रस्तुति देती है। सात दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह मंदिर के राम, श्याम आष्टेकर द्वारा काकड़ा आरती की गई एवं शाम 5 बजे भगवान श्री विट्ठल की पालकी शोभायात्रा के रूप में निकाली गई। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर वापस विट्ठल मंदिर पहुंची जहां श्री कृष्ण बने बालक श्री व्यास ने मटकी फोड़ी। पालकी यात्रा में एवं मंदिर में प्रसाद वितरण किया गया। इसी के साथ नाम सप्ताह मेले का समापन हुआ।
शोभायात्रा में महाराष्ट्रीयन महिला मंडल विट्ठल मंदिर भजन मंडली बालाजी भजन मंडल हरि भक्ति भजन मंडल सत्य साइन भजन मंडल ने भक्ति भजनों पर उत्साह के साथ नृत्य करते हुए भाग लिया। मंडलीयो द्वारा भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित भजनों की प्रस्तुति के साथ विठला-विठला हरि बोल विठला, नाम स्मरण की धुन शोभायात्रा में गुंजायमान हो रही थी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!