
इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की फाइनल परीक्षा में अदिति पटेल बनी सीए,
खंडवा ।। विगत दिनों संपन्न हुई इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया फाइनल परीक्षा में खंडवा की अदिति पटेल पिता सुभाषचंद्र पटेल माता रेखा पटेल ने इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की फायनल परीक्षा उत्तीर्ण की । समाजसेवी सुनील जैन अदिति पटेल को शुभकामना देते हुए बताया कि सीए की परीक्षा में अधिकांश छात्र ही भाग लेते हैं लेकिन बहुत कम संख्या में छात्राएं भी इस परीक्षा में लगातार आगे बढ़ रही है। नगर के लिए हर्ष का विषय है की सीए की परीक्षा में अदिति पटेल अव्वल रही। अदिति का कहना है कि यह परीक्षा मैंने ऑनलाइन लैपटॉप एवं मोबाइल से पढ़ाई कर की इसका श्रेय मैं अपने माता-पिता परिवार एवं पड़ोसी अंकल विजय राठी जी को देना चाहूंगी जिन्होंने मुझे कक्षा दसवीं से लेकर आज तक समय-समय पर मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया ।