ताज़ा ख़बरें

धोका धड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को चौकी बसदई द्वारा कार्यवाही कर पकड़ा गया।

रिपोर्टर विकास कुमार सोनी

 

 

 

 

धोका धड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को चौकी बसदई द्वारा कार्यवाही कर पकड़ा गया।

 

 

श्रीमान उमनि /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सूरजपुर के सभी थाना चौकी से गंभीर अपराधों की निकल हेतु दिशा निर्देश प्राप्त होने पर चौकी बसदेई थाना सूरजपुर के अपराध क्रमांक 363/25 धारा 318(2) BNS के प्रार्थी अब्दुल हकीम के भारतीय स्टेट बैंक शाखा भैयाथान के अकाउंट से आरोपी के द्वारा के फोन पें के माध्यम प्रार्थी के बिना जानकारी के धोखा खड़ी कर छल पूर्वक 643000 अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया था उसके बाद से आरोपी एक माह से फरार था आरोपी साजिद राजा को आज दिनांक 08/07/2025 को चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा लाकर पूछताछ कर अपराध कबूल करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है माननीय न्यायालय के द्वारा जेल दाखिल करने का आदेश प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया इस कार्रवाई में नए पदस्थ चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल सहायक उप निरीक्षक मनोज द्विवेदी प्रधान आरक्षक बालमुकुंद पांडे महेंद्र कुमार सिंह व आरक्षक देवदत्त दुबे निलेश जायसवाल प्रेम सिंह की सक्रिय भूमिका रही

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!