उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मीरापुर में ऑनलाइन ठगी का बड़ा खुलासा, सैकड़ों युवाओं से उड़ाए करोड़ों रुपये

मीरापुर में ऑनलाइन ठगी का बड़ा खुलासा, सैकड़ों युवाओं से उड़ाए करोड़ों रुपये

मीरापुर। कस्बे में ऑनलाइन ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है जिसने सैकड़ों युवाओं को आर्थिक संकट में डाल दिया है। ‘लुक’ नामक एक फाइनेंशियल कंपनी ने मोटे मुनाफे का लालच देकर मीरापुर के युवाओं से करोड़ों रुपये जमा कराए और अब पूरी तरह से फरार हो गई है। कंपनी द्वारा किए गए झूठे वादों और योजनाओं में फंसकर युवाओं ने अपनी जीवनभर की जमा पूंजी गंवा दीलुक कंपनी ने 2,250 रुपये जमा करने पर रोजाना 75 रुपये, 6,600 रुपये पर 220 रुपये और 70,000 रुपये पर 2,500 रुपये प्रतिदिन देने का वादा किया था। शुरू में कुछ युवाओं को भुगतान मिला भी, जिससे उनके भरोसे और निवेश में तेजी आई। लेकिन दो दिन पहले कंपनी ने अचानक अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप बंद कर दी।कंपनी द्वारा दिए गए दो हेल्पलाइन नंबर (+44 7566 38541, +44 7562 783380) की जांच में पता चला कि ये यूके आधारित हैं और अब पूरी तरह बंद हो चुके हैं। पीड़ितों का कहना है कि कंपनी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।मीरापुर के शाहनजर, सुहेल, जाकिर, अनस, रवि, अंकित, विनोद, शुभम, जावेद, अनीस सहित अनेक युवाओं ने इस कंपनी में हजारों से लाखों रुपये तक का निवेश किया था। एक युवक ने बताया कि उसने अकेले 4 लाख रुपये लगाए थे, जो अब डूब गए हैं। इस घटनाक्रम से क्षेत्र में गहरा आक्रोश और तनाव का माहौल है।बताया गया है कि जिन बैंक खातों से लुक कंपनी में लेन-देन हुआ, उन्हें सरकार ने फ्रीज कर दिया है। ऐसे में पीड़ित निवेशक अपनी शेष राशि भी नहीं निकाल पा रहे हैं। कई पीड़ित अब कानूनी सलाह लेकर कार्रवाई की तैयारी में हैंस्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की फर्जी कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, लुक कंपनी के खिलाफ जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए, और फ्रीज खातों को दोबारा चालू कराकर निवेशकों को राहत दी जाए। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि किसी भी निवेश योजना में धन लगाने से पहले उसकी पूरी जांच जरूर करें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!