उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

शामली में पुलिस और 50 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल

शामली में पुलिस और 50 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में पुलिस और ₹50,000 के इनामी बदमाश राहुल के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंभालका बाईपास के पास हुई, जहां पुलिस ने बदमाश को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित बदमाश राहुल बाइक से किसी काम से शामली आ रहा हैजब पुलिस ने घेराबंदी कर राहुल को रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से राहुल घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।राहुल 3 जून को पानीपत के एक व्यापारी के मुनीम से 32 लाख रुपए की लूट में वांछित था। इस मामले में पुलिस ने उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित कर रखा था।

 

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान राहुल के पास से एक बाइक, ₹2 लाख नकद, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। इस मुठभेड़ में राहुल का एक साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

 

अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि राहुल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!