
*नगर निगम 7 सुलभ कॉम्पेल्क्स के ठेके करेगा निरस्त*
इंदौर।नगर निगम ने सुलभ कॉम्प्लेक्स में असुविधा होने को लेकर शहर में 7 जगह ठेका निरस्त करने की तैयारी की। गन्दगी, पानी, लाइट, नल जैसी समस्या बताई गई है। इनमे एक मामला जोन 2 के तहत वार्ड 69 का है। मुख्यालय में ही स्थित कॉम्पेल्स में कई सप्ताह से पानी की समस्या है। बोरिंग खराब है। लोग शौच नही जा पा रहे हैं। पार्षदों ने भी ठेका निरस्त की मंजूरी दी। कई जगह बदबू, गंदगी का आलम है।