ताज़ा ख़बरें

*अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था लायंस क्लब में माइक्रो कैबिनेट बनी संजना खत्री*

खास खबर

*अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था लायंस क्लब में माइक्रो कैबिनेट बनी संजना खत्री*

खण्डवा//अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था लायंस क्लब 3233 जी 1 सत्र 2025-26 गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल जी की नई कार्यकारिणी में लायन संजना खत्री को उनके द्वारा किए गए निरंतर सेवा कार्यों को देखते हुवे नया दायित्व दिया गया है *माइक्रो कैबिनेट (E-waste)* ई – कचरा, इलेक्ट्रॉनिक कचरा पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है इसमें हानिकारक रसायन होते हैं जो पर्यावरण में प्रदूषण फेलाते हैं और जलवायु परिवर्तन में भी योगदान करते हैं। लायन संजना खत्री द्वारा निरंतर पिछले 6 सालों से सेवा कार्य किया जा रहे हैं जिसमें पिछले तीन वर्षों से स्वास्थ्य जागरूकता पर निरंतर कार्य किया गया है। जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना , प्रतिदिन स्वास्थ्य जागरूकता पर संदेश के माध्यम से जन मानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना शामिल था जिसके लिए लायन संजना खत्री को झोंन , रीजन, क्लब एवम मल्टीपल में अति सक्रिय डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन से भी सम्मानित किया गया है।
*बधाई प्रेषित की*
माइक्रो कैबिनेट बनने पर गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल, गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश त्रिपाठी ,द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राम जाट, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन सिद्धार्थ बंसल , डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष लायन विनोद जोशी, खंडवा ओजस टीम लायन हर्षा शर्मा, लायन प्रेरणा दुबे, लायन रजनी शर्मा, लायन लिट्टी मैथ्यू ,लायन इंद्रदीप कौर, लायन दीपाली खोती ,लायन सरिता राजोरिया एवं पूरी टीम ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!