Uncategorizedअन्य खबरेटेक्नोलॉजीधारमध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिस मेला (युवा संगम) कार्यक्रम का आयोजन 7 जुलाई को

सुरेन्द्र  दुबे व्यूरो चीफ 9425179527/ 9630286236 धार, 27 जून 2025/ जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था इन्दौर नाका धार में जिला रोजगार कार्यालय, प्राचार्य आयटीआय और महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार के संयुक्त तत्वाधान मे 7 जुलाई को प्रातः 11 बजे से रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिस मेला (युवा संगम) एस.ओ.पी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेले में औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन कर रिक्त पदों हेतु रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। इनमें जील फैशन वियर प्रायवेट लिमिटेड ग्राम छायन बदनावर, युवा शक्ति फॉउडेशन प्रायवेट लिमिटेड पीथमपुर, प्रतीभा सिंटेक्स पीथमपुर, आयसर कम्पनी बग्गड, पीथमपुर, मित्तल क्वाईस प्रायवेट लिमिटेड पीथमपुर, एवं ओएसिस डिस्टिलरीज लिमिटेड बोराली बदनावर की कंपनियां भाग लेंगी। ऐसे आवेदक जिनकी आयू 18 से 35 वर्ष है एवं योग्यता 5वीं से 10वीं, 12वीं एवं स्नातक, आयटीआय उत्तीर्ण हो अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रोे के साथ जिला रोजगार कार्यालय आयटीआय केम्पस इन्दौर नाका धार मे नियत तिथि को उपस्थित होकर योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है।

इसी प्रकार इस दिन एक दिवसीय केरियर काउंसलिंग का आयोजन शासकीय आयटीआय धार में किया जावेगा। जिसमे चयनित मनोवैज्ञानिक, विषयविशेषज्ञों द्वारा संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ, युवा संगम रोजगार मेले में उपस्थित आवेदकों के लिए केरियर काउंसलिंग संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी जावेगी एवं स्वरोजगार एवं रोजगार पोर्टल के संबंध में जानकारी भी दी जायेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!