ताज़ा ख़बरें

रुदौली विधायक रामचंद्र यादव की मौजूदगी में 12 विभाग के अधिकारियों ने किया माक ड्रिल,क्षेत्रीय लोगों को बाढ़ आपदा प्रबंधन से निपटने के सिखाए गए गुरु।

ब्रेकिंग।

रुदौली/अयोध्या!
रुदौली विधायक रामचंद्र यादव की मौजूदगी में 12 विभाग के अधिकारियों ने किया माक ड्रिल,क्षेत्रीय लोगों को बाढ़ आपदा प्रबंधन से निपटने के सिखाए गए गुरु।अयोध्या जनपद के तीन तहसील रुदौली सोहावल और सदर के चार स्थानों पर बाढ़ को लेकर किया गया मॉक ड्रिल।स्थानीय लोगों को सिखाए गए आपदा प्रबंधन के गुण।रुदौली के कैथी माझा में चलाया गया बृहद स्तर पर मॉक ड्रिल।सरयू में मानक ड्रिल के दौरान डूबते हुए युवक को बचाकर लाया गया कैंप।कैंप से गंभीर अवस्था में भेजा गया सीएचसी रुदौली।बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव के साथ सिंचाई बाढ़ खंड विभाग व 12 विभाग के अधिकारी कर्मचारी हुए शामिल।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!