सिद्धार्थनगर 

एसओजी व थाना मोहाना पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता। जनपद में हुई वाहन चोरियों मे शामिल तीन (03) शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।

गए अभियुक्त से 10 अदद चोरी की मोटरसाइकिल (कीमत लगभग नौ लाख) किया बरामद। पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने दी जानकारी।

जनपद सिद्धार्थ नगर

SOG व मोहाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश – 03 शातिर चोर गिरफ्तार, 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद…..*

लगभग ₹9 लाख की कीमत की 10 बाइक बरामद…..

नेपाल में बेचते थे चोरी की गाड़ियां, मास्टर चाभी से करते थे वारदात को अंजाम……

मोहाना थाना क्षेत्र के सड्डा तिराहा के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी…..

गिरफ्तार शातिर चोर सुधाकर हरिजन (नेपाल निवासी)

नेपाल में 4 मुकदमे में जा चुका हैजेल…..

राजेश वर्मा (गढ़मोर,थाना मोहाना)आबकारी एक्ट व चोरी में पहले से था शामिल…..

अजय सोनकर (गोपीजोत,थाना मोहाना) NDPS, गैंगरेप, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे हैं दर्ज……

चोरी की कुल 10 बाइक बुलेट, अपाचे, स्प्लेंडर, ग्लैमर, पैशन प्रो, डिस्कवर, प्लैटिना सहित कई कंपनियों की बाइक पुलिस ने किया बरामद…..

आरोपियों के पास से ₹6200 नेपाली रुपये नकद, एक कीपैड मोबाइल भी बरामद…..

तीनो चोर “बाजार व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में दिन करते थे रैकी, मास्टर चाभी से तोड़ते थे लॉक। नेपाल में बाइक बेच कर पैसा आपस में बांटते थे। गाड़ियां नेपाल बॉर्डर पार ले जाने की थी तैयारी, तभी पकड़े गए…..

संबंधित थानों में दर्ज 7 मुकदमों का हुआ अनावरण –

मोहाना, ढेबरुआ, बाँसी व लोटन थानों में दर्ज चोरी के मामलों से जुड़ी थीं गाड़ियां…..

सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को एसपी सिद्धार्थनगर ने ₹20,000 से किया पुरस्कृत…..

पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी……

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!