उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुजफ्फरनगर के खतौली में ओवरब्रिज से गिरा मजदूर, गंभीर घायल, सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल

मुजफ्फरनगर के खतौली में ओवरब्रिज से गिरा मजदूर, गंभीर घायल, सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल

मुज़फ्फरनगर। खतौली के टबीटा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर प्रदीप निवासी गांव फलावदा पुल की ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।बिना सेफ्टी के काम कर रहे मजदूर, बड़ा हादसा कभी भी संभव

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण जैसे सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट या जाल की कोई व्यवस्था नहीं थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य पूरी तरह सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए चल रहा है।गांव मडकरीमपुर के निवासी आशू ने कहा, “यह पुल तीन गांवों—बड़का, टिटोडा मोचड़ी और मडकरीमपुर को जोड़ता है। यहां हर समय आवाजाही रहती है। न तो यहां कोई सुरक्षा उपाय किए गए हैं, और न ही काम कर रहे मजदूरों को कोई प्रशिक्षण या उपकरण दिए गए हैं।”हल्की बारिश में रास्ता कीचड़ से भर जाता है, जिससे राहगीर फिसल जाते हैं। पुल पर कार्य कर रहे मजदूरों की जान खतरे में है। एक मजदूर के गिरने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचालोगों ने निर्माण एजेंसी और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मांग की है कि सेफ्टी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!