खरगोनताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

खेल पुरस्कार 2025 के लिए 15 जून से 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

खरगोन ब्रेकिंग न्यूज़

खेल पुरस्कार-2025 के लिए 15 जून से 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

 

📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

मध्यप्रदेश शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2025 के प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफटाइम एचीवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक खिलाड़ी, प्रशिक्षक और संबंधित पात्र अभ्यर्थी 15 जून से 31 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

 

 जिला खुल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पवि दुबे ने बताया कि पुरस्कारों का चयन नवीन पुरस्कार नियम-2021 के अनुसार, विगत 05 वर्ष (1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2025) के बीच अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर किया जाएगा। साहसिक खेल (समुद्र, जमीन एवं वायु आधारित) के लिए भी विक्रम एवं एकलव्य पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित हैं।

 

पुरस्कार के लिए पात्रता, पुरस्कार राशि व अन्य शर्ते विभागीय वेबसाइट www.dsyw.mp.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक विभागी वेबसाईटी पर दी गई लिंक से या सीधे https://anudan.dsywmp.gov.in तथा खेल एवं युवा कल्याण के Anudan ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के बाद, आवेदन पत्र की प्रति (जिस पर पंजीयन क्रमांक अंकित हो) के साथ सभी आवश्यक प्रमाणपत्र और दस्तावेज़ संबंधित जिले के खेल और युवा कल्याण कार्यालय या टी.टी. नगर स्टेडियम, भोपाल में 31 जुलाई 2025 तक जमा करना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र पुरस्कार के लिए मान्य नहीं किये जाएंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!