खरगोनमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 19 जून को बेडीया आगमन

खरगोन ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 19 जून को बैड़िया आगमन

 

📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 19 जून को खरगोन जिले के बैड़िया में आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 19 जून को प्रातः 11ः45 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा इंदौर के प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12ः10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इंदौर एयरपोर्ट से वे दोपहर 12ः50 बजे हेलीकॉप्टर से बड़वानी के लिए प्रस्थान करेंगे। बड़वानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात वे दोपहर 2ः30 बजे बड़वानी से खरगोन जिले के बैड़िया के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 3ः05 बजे बैड़िया पहुंचेंगे । बैड़िया मिर्च मंडी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 04.45 बजे बैड़िया से हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे और इंदौर से शाम 5ः00 बजे वायुयान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे तथा शाम 05.35 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

 

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बैड़िया में खरगोन जिले के 266 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत के 24 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही वे सिकलसेल दिवस पर बैड़िया मण्डी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर में सिकलसेल के मरीजों को प्रमाण पत्र एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति पत्र वितरित करें ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!