कटनीमध्यप्रदेश

जल गंगा संवर्धन अभियान पथराडी़ पिपरिया में हुई तलैया की साफ-सफाई

लोकेशन कटनी

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

कटनी (15 जून) – जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संपूर्ण जिले में जीर्ण-शीर्ण पेयजल स्रोतों और जल संरचनाओं के रखरखाव हेतु व्यापक साफ-सफाई एवं स्वच्छता के कार्य संचालित किए जा रहे हैं।

 

इसी क्रम में विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम पंचायत पथराडी़ पिपरिया में रविवार को सरपंच आशा मंगीराम चौधरी की मौजूदगी एवं संस्कार युवा समिति तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्रमदान के माध्यम से मंदिर वाली तलैया एवं करण सिंह के खेत तालाब की साफ-सफाई एवं रखरखाव का कार्य संपन्न किया गया।

 

इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अरविन्द शाह द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि जल प्रकृति द्वारा दिया गया अमूल्य रत्न है, जिसे हम बना तो नहीं सकते, परंतु सहेज और संरक्षित अवश्य कर सकते हैं।

 

कार्यक्रम में विशेष रूप से सरपंच आशा मंगीराम चौधरी, सचिव बाला प्रसाद, रोजगार सहायक नितिन विश्वकर्मा तथा नवांकुर संस्था से रामसिंह पटेल, धनीराम पटेल, सरजू श्रीवास, संस्कार युवा समिति एवं प्रस्फुटन समिति से मनोज रैदास, करण सिंह, धनीराम चौधरी, सेवक राम चौधरी, किशोरी चौधरी, गंगा राम चौधरी सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!